-
Advertisement
हिमाचल: सेवानिवृत्त अध्यापक ने खुद को लगा ली आग, अस्पताल में गई जान
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक रिटायर्ड अध्यापक (Retired Teacher) ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। मामला जिला कांगड़ा के पुलिस थाना भवारना के तहत सामने आया है। शिक्षा विभाग (Education Department) से सेवानिवृत्त 63 वर्षीय अध्यापक मानसिक रोगी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त अध्यापक मानसिक रोगी था और इससे पहले भी वह घर से लापता हो गया था। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना भवारना में दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: चंबा के छतराड़ी गांव में भीषण अग्निकांड, तीन मंजिला स्लेट पोश मकान जलकर स्वाहा
शिकायत के बाद पुलिस ने करीब 15 दिन पहले ही लापता (Missing) शिक्षक को खोज कर परिजनों के हवाले किया था। थाना प्रभारी भवारना संजीव गौतम ने बताया व्यक्ति ने 2-3 दिन पूर्व घर में अपने आप को आग लगा ली थी। जिसके बाद उसे उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा (Tanda) लाया गया। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page