-
Advertisement
दूसरी डोज में कोरोना की अलग वैक्सीन लग भी जाए तो चिंता की बात नहीं
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर है। देशभर में अब तक 20.26 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसी के साथ वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी उठते रहते हैं। इन सवालों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी जवाब देता रहता है और लोगों के डाउट क्लियर करता है। एक बार फिर एक विषय पर लोगों की शंका को दूर किया गया है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके पॉल (Doctor VK Paul) का कहना है कि अगर किसी को दूसरी डोज में अलग वैक्सीन (Corona Vaccine) लग भी जाए तो कोई चिंता की बात नहीं है। हालांकि वीके पॉल ने ये भी साफ किया है कि हमारा प्रोटोकॉल स्पष्ट है कि दिए गए दोनों डोज एक ही वैक्सीन की होनी चाहिए लेकिन अगर ऐसा हो भी जाए तो यह चिंता का विषय नहीं है। दूसरी वैक्सीन लग भी जाए तो कोई दिक्कत नहीं है।
यह भी पढ़ें: अधिकारी ने जारी किया अनोखा फरमानः वैक्सीन नहीं लगाई तो भूल जाओ सैलरी
दूसरी कंपनियों की वैक्सीन के बारे में वीके पॉल ने बताया कि सरकार विदेशी निर्माताओं के संपर्क में है। मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया (Make in India and Made in India) हमारी प्राथमिकता है। फिलहाल कई वैक्सीन अभी पाइपलाइन में हैं। फाइजर कंपनी की वैक्सीन के बारे में डॉक्टर पॉल ने कहा कि हम फाइजर के साथ जुड़े हुए हैं क्योंकि उन्होंने आने वाले महीनों में संभवतः जुलाई में वैक्सीन की एक निश्चित मात्रा की उपलब्धता का संकेत दिया है।
📡LIVE NOW📡
Media briefing by @MoHFW_INDIA on current #COVID19 situation in the country#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona
Watch on PIB's🔽
YouTube: https://t.co/0IZkwMwybI
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5b https://t.co/nqGqAXAHqa— PIB India (@PIB_India) May 27, 2021
इसके अलावा राहत की बात ये है कि देश में फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कुछ कम होता दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़ी है और रिकवरी रेट बढ़कर 90 फीसदी हो गया है। 24 राज्यों में केस घट रहे हैं। डॉक्टर वीके पॉल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह आश्वस्त करने वाला है कि कोरोना की दूसरी लहर में गिरावट आई है और यदि समय आने पर प्रतिबंध व्यवस्थित रूप से खोले जाते हैं तो यह आगे भी कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर भी अब घट रही है। इस बीच वैक्सीनेशन की दर बढ़ रही है। इसे और तेज करना होगा तथा जल्दी ही रफ्तार पकड़ेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कल 18- 44 आयु वर्ग के 21,235 लोगों को लगेगी वैक्सीन, बनाए 214 केंद्र
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आंकड़ों के बारे में बताते हुए कहा कि देशभर में कोरोना के 2.11 लाख नए केस सामने आए जो पिछले 22 दिनों में सबसे कम है। आज 2.11 लाख नए केस आए तो 2.83 लाख ठीक भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर अब ठीक होने वाले मामलों की संख्या दैनिक आधार पर दर्ज किए जा रहे मामलों से अधिक हो रही है। रिकवर होने की दर 85.6% से बढ़कर अब 90% हो गई है, यह एक सकारात्मक संकेत है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel