-
Advertisement

हिमाचल राज्य स्तरीय एथलीट मीट में 200 खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर
ऊना। जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में रविवार को राज्य स्तरीय एथलीट मीट (State Level Athlete Meet) का आयोजन किया गया। इस मौके पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग (Youth Services and Sports Department) की पूर्व संयुक्त निदेशक सुमन रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
यह भी पढ़ें:BANvIND: भारत ने बांग्लादेश से पहला टेस्ट जीता, कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच
प्रदेशभर से प्रतियोगिता में भाग लेने आए करीब 200 खिलाड़ियों (Players) ने 10 किलोमीटर दौड़ और 6 किलोमीटर दौड़ समेत अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। इस मौके पर खेल विभाग की पूर्व संयुक्त निदेशक सुमन रावत ने खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के साथ प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि खेल विभाग (Sports Department) खेल प्रतिभाओं को समय-समय पर आगे बढ़ने के लिए मौके प्रदान करता है। उसी कड़ी में पहले जिला स्तर और उसके बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, ताकि खिलाड़ी अपने हुनर को निखार कर राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी जीत को पक्का कर सकें। उन्होंने कहा कि आज के युग में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेने पर युवा अपना भविष्य संभार सकते हैं।