-
Advertisement
हिमाचल: दो वाहनों ने रौंद डाले चार लोग, मां-बेटे की मौत; 4 साल की बच्ची सहित दो घायल
कुल्लू/बिलासपुर। हिमाचल में दो वाहनों ने चार लोगों को बुरी तरह से कुचल (Crushed) दिया है। इस हादसे में मां बेटे की दर्दनाक मौत (Death) हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसे कुल्लू और बिलासपुर जिला से सामने आए हैं। पहले हादसा कुल्लू (Kullu) जिला में बीती देर शाम को सामने आया। यहां इन्नर सरवरी के पास एक जीप ने तीन राहगीरों को बुरी तरह से कुचल दिया है। बताया जा रहा है कि चालक जीप को पीछे की तरफ चला रहा था, इसी दौरान एक महिला, उसके बेटे तथा एक छोटी बच्ची को उसने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार एक युवक की गई जान, दूसरा PGI रेफर
हादसे में तीनों घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Kullu Hospital) लाया गया। जहां पर महिला और उसके बेटे ने दम तोड़ दिया, जबकि महिला की 4 साल की पोती उपचाराधीन हैं। मृतक महिला और बेटे की पहचान सरला देवीए और सन्नी के रूप में हुई है। वहीए छोटी बच्ची वीरांशी घायल है। तीनों कांगड़ा जिला के रहने वाले हैं और काफी वर्षों से कुल्लू के सरवरी में रहते हैं। घटना के बाद से जीप चालक मौके से फरार हो गया जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:बारिश का कहरः गौशाला ढही, अंदर बंधी 15 बकरियां और 3 गाय की दबकर मौत
वहीं दूसरा हादसा बिलासपुर (Bilaspur) जिला के घुमारवीं से सामने आया है। यहां एक कार ने राहगीर को बुरी तरह से टक्कर मार दी। यही नहीं राहगीर को कार घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। इस हादसे में राहगीर बुरी तरह से घायल हो गया। यह हादसा घुमारवीं क्षेत्र के कुठेड़ा में हुआ है। वहीं यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। हादसे के बाद घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं घुमारवीं पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…