- Advertisement -
शिमला। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Chief of Defence Staff General Bipin Rawat) का हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला से गहरा नाता रहा है। बिपिन रावत ने शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल (St. Edward’s school) में कुछ साल पढ़ाई की थी। 13 मई 2019 को जनरल बिपिन रावत तब तीन दिवसीय अधिकारिक दौरे पर अपनी पत्नी व सेना परिवार कल्याण संगठन की अध्यक्षा मधुलिका रावत के साथ शिमला आए थे।
इस दौरान उन्होंने सेंट एडवर्ड स्कूल का दौरा किया और स्कूल में बिताए अपने दिनों को याद किया था। उनके संबोधन से पूरे स्कूल के छात्र प्रोत्साहित हुए थे। उन्होंने स्कूल के छात्रों को जीवन में सफलता पाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करने का मूल मंत्र दिया था। उन्होंने एनसीसी विंग के छात्रों को कहा था कि देश सेवा का जज्बा हो तो सेना ज्वाइन करें। स्कूल की विजिटर बुक में जनरल बिपिन रावत ने लिखा था कि एनसीसी कैडेट (NCC Cadet) के जज्बे और जोश को देखकर काफी प्रभावित हुआ हूं, इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वहीं, इस दौरान उन्होंने अग्रिम क्षेत्र में सुरक्षा के हालात जानने के लिए सैनिकों की तैनाती का भी जायजा लिया। गौरतलब है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नीलगिरी में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर (Mi-17V5) खराब मौसम के चलते क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे। हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है।
- Advertisement -