-
Advertisement
हिमाचल में #Corona एक्टिव केस 5 हजार पार, अब तक 328 मामले-393 ठीक
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के एक्टिव केस पांच हजार पार हो गए हैं। अभी यह 5,160 हैं। आज अब तक हिमाचल में 328 नए मामले आए हैं। वहीं, 393 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। अब तक किसी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 69,444 पहुंच गया है। अब तक 63,144 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,102 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना लगातार बरपा रहा कहर, अब तक इन राज्यों में पोस्टपोन की गई बोर्ड परीक्षाएं
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
कांगड़ा में 128, सोलन (Solan) व शिमला में 46-46, ऊना (Una) में 38, सिरमौर में 36, बिलासपुर में 14, कुल्लू (Kullu) में 9, लाहुल स्पीति में सात, किन्नौर व मंडी में दो-दो मामले आए हैं। कांगड़ा (Kangra) में 107, ऊना में 66, शिमला में 56, चंबा (Chamba) में 53, सोलन में 40, हमीरपुर में 34, सिरमौर में 23, कुल्लू में 14 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कांगड़ा में एक्टिव केस (Active Case) 1,099 हो गए हैं। सोलन में 970, ऊना में 654, शिमला में 542, हमीरपुर में 454, मंडी (Mandi) में 398, बिलासपुर में 369, सिरमौर में 339, कुल्लू में 153, चंबा में 106, लाहुल स्पीति में 59 व किन्नौर में 17 एक्टिव केस हैं। शिमला (Shimla) में 280, कांगड़ा में 246, मंडी में 135, कुल्लू में 87, सोलन में 76, ऊना में 75, चंबा व हमीरपुर में 54-54, सिरमौर में 39, बिलासपुर में 28, किन्नौर में 16 व लाहुल स्पीति में अब तक 12 की जान गई है।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, MP में लॉकडाउन बढ़ाया गया
आज अब तक 2,646 सैंपल आए जांच को, 269 नेगेटिव
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 2,646 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 269 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2,373 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से चार पॉजिटिव केस (Positive Case) हैं बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 594 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। अब तक पिछले कल के और आज के मिलाकर 2,967 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group