-
Advertisement
First Hand: हिमाचल की दो फैक्ट्रियों में भीषण आग, बेतहाशा नुकसान की आशंका
बद्दी/ डमटाल। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह-सवेरे दो हादसे हुए हैं। इनमें जिला सोलन (Solan) व कांगड़ा की फैक्ट्रियों में भीषण आग से बेतहाशा नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग की गाडियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया है। अभी भी गाडियां मौके पर आग को पूरी तरह से ठंडा करने में लगी हुई हैं। पहला हादसा सोलन जिला में एक फार्मा कंपनी में आग लगने का हैै। आग से बेतहाशा नुकसान की आशंका जताई गई है। हादसा शुक्रवार तड़के का है, मौके पर अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई । अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग फैक्ट्री के टॉप फ्लोर में लगी, जिसमें गत्ता और सेनेटाइजर स्टोर किया गया था। बद्दी (Baddi) की आईओएन हेल्थ केयर फार्मा कंपनी की फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगते ही इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। इसके बाद विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। गनीमत ये है कि फैक्ट्री में आग के दौरान किसी तरह का काम नहीं चल रहा था। हालांकि, आग से लाखों के नुकसान की आंशका जताई जा रही हैए वहीं, किसी तरह के जानी नुकसान की भी कोई खबर नहीं है।
शॉर्ट सर्किट से डमटाल में हुआ हादसा
दूसरा हादसा जिला कांगड़ा के डमटाल (Damtal in Kangra) सगेड़ पुल के पास मेट ट्रेड इंडस्ट्री में आग लगने का है। इससे उद्योग का लाखो रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। प्रारंभिक जांच के दौरान आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। डमटाल के मेट ट्रेड उद्योग मेंअचानक आग भड़क गई तथा देखते ही देखते उद्योग के कंट्रोल रूम ने आग पकड़ ली। उद्योग प्रबंधकों ने तुरंत इसकी सूचना डमटाल पुलिस थाना को दी। उसके बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया व आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया। फैक्ट्री के जीएम अलोक सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण उद्योग मे आग लग गई। गनीमत रही कि किसी भी मजदूर या अन्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। डमटाल थाना के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस (Police) आग लगने की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…