-
Advertisement
#Hamirpur में 387 पदों को भरने के लिए होंगे इंटरव्यू, जानने के लिए पढ़ें खबर
हमीरपुर। हिमाचल (Himachal) के बेरोजगार हुए युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनी एलाइंस स्टाफिंग सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने 387 पदों को भरने के लिए इंटरव्यू (Interview) का आयोजन करने जा रही है। कंपनी के (एचआर) ऑपरेशन रिक्रूटमेंट अधिकारी अजय ठाकुर ने बताया कि इसमें आईटीआई ट्रेड के इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनईष्ट, मोटर मैकेनिक व्हीकल, टर्नर, वेल्डर, कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) ऑपरेटर, वर्टिकल मशीन कंट्रोलर (वीएमसी) ऑपरेटर, डिप्लोमा मैकेनिकल जनरल हेल्पर और प्लेसमेंट ऑफिसर के पद रेगुलर आधार पर भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 6 अप्रैल को ग्राम पंचायत जाहु जिला हमीरपुर (Hamirpur) में किया जा रहा है। कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया हिमाचल सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा 80 क्रमांक एवं इंटरव्यू 20 क्रमांक के आधार पर ही चयनित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Himachal: 300 युवाओं को रोजगार की तैयारी, इस दिन होंगे Interview
प्रदेश के कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार इंटरव्यू में 6 अप्रैल को ग्राम पंचायत जाहु में सुबह 10 बजे से लेकर 4:30 बजे तक इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। कंपनी द्वारा सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 6 अप्रैल को ग्राम पंचायत जाहु में सुबह 11 बजे आरंभ कर दी जाएगी, जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हीं उम्मीदवारों का इंटरव्यू शाम को 1 बजे से लेकर 4 बजे तक लिया जाएगा और उसी दिन ज्वाइनिंग लेटर (Joining letter) दे दिए जाएंगे। कंपनी द्वारा सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को 8 अप्रैल को ज्वाइनिंग करने के निर्देश भी दे दिए जाएंगे। बता दें कि जो अभ्यर्थी कंपनी प्रबंधन द्वारा चयनित जाएंगे, उन्हें उसी दिन 1,050 रुपए आवेदन शुल्क एवं ज्वाइनिंग शुल्क जमा करवाना होगा। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों में एमटी ऑटो क्रॉफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हिम टेक्नोफोर्जिंग इंडिया लिमिटेड, एंब्रोस टेक्नो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हिमालयन एसोसिएशन लिमिटेड में ज्वाइनिंग देनी होगी।
यह भी पढ़ें: HAS Prlm Exam– 2020 सहित इन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी- जानिए कब होंगी
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग, आईटीआई ऑल ट्रेड डिप्लोमा (ITI All Trade Diploma), मैकेनिकल डिप्लोमा निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के दिन स्थानीय पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र, एवं चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ में लाना आवश्यक किया गया है। कंपनी द्वारा सीएनसी ऑपरेटर का मासिक वेतन 8 घंटे सेवाएं देने पर सीटीसी 9,700 रुपये, वीएमसी ऑपरेटर को 9,500 रुपये, जनरल हेल्पर को 8,500 रुपये, डिप्लोमा मैकेनिकल 10,000 रुपए और प्लेसमेंट ऑफिसर को 12,500 रुपये ग्रॉस ग्रेड पे मासिक तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा अटेंडेंस अलाउंस, ओवरटाइम 40 रुपये प्रति घंटा सेवाएं देने पर दिया जाएगा। सिलेक्टेड अभ्यर्थियों का ड्यूटी टाइम 8 घंटे ही रहेगा। यहां कंपनी प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि यदि अभ्यर्थी प्रतिदिन 12 घंटे ओवरटाइम की सेवाएं देता है, कंपनी द्वारा सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 14,160 रुपए दिया जाएगा। कंपनी द्वारा आईटीआई (ITI) के चयनित अभ्यर्थियों का कार्यक्षेत्र सोलन जिला के बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ रहेगा, जबकि प्लेसमेंट ऑफिसर का कार्यक्षेत्र उम्मीदवारों के अपने गृह जिला में ही रहेगा। इसके अलावा कंपनी द्वारा सेफ्टी शूज, यूनिफॉर्म, अटेंडेंस अलाउंस 500 रुपये, ओवरटाइम, सब डाइस्ड फूड, ग्रुप इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस (Medical Insurance),पीएफ, इपीएफ, टीए (TA), डीए, महंगाई भत्ता एवं अवकाश की सुविधा भी दी जाएगी। इसके साथ ही रहने की सुविधा भी कंपनी द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी। कंपनी प्रबंधन ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए 6 अप्रैल को ग्राम पंचायत जाहु जिला हमीरपुर में इंटरव्यू में भाग लेने का आह्वान किया है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कंपनी के एचआर एग्जीक्यूटिव के नंबरों 62302-56177, 82193-18540, 85807-22319 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group