-
Advertisement

हाईकोर्ट में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती मामले पर सुनवाई 19 तक टली
शिमला। प्रदेश हाईकोर्ट में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती मामले पर हो रही सुनवाई 19 अप्रैल के लिए टल गई है। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ के समक्ष इस मामले को अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था। परंतु समय के अभाव के कारण इन याचिकाओं पर सुनवाई नहीं हो पाई। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में कंप्यूटर अध्यापकों की उस भर्ती नियम को चुनौती दी है जिसके तहत विभाग ने 5 वर्ष के अनुभव को भर्ती के लिये योग्य शर्त बनाया है।
प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने वर्ष 2013 से स्थगन आदेश पारित किए
गौरतलब है कि कंप्यूटर शिक्षक भर्ती मामले में प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने वर्ष 2013 से स्थगन आदेश पारित किए हैं जिसके बाद आज तक कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है। पिछले 21 वर्षो से सेवाएं देने वाले कंप्यूटर शिक्षकों ने भी हाईकोर्ट के समक्ष याचिका दायर कर कोर्ट से उनकी सेवाओं को नियमित करने का आग्रह किया है। यह कंप्यूटर शिक्षक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में वर्ष 2002 से आज तक सेवाएं देते आ रहे हैं।
यह भी पढ़े:मानव भारती फर्जी डिग्री मामलाः हाईकोर्ट ने जवाब दायर करने के लिए तीन हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group