-
Advertisement
Himachal: शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं में कोरोना संक्रमित छात्रों को लेकर लिया बड़ा फैसला, यहां पढ़ें
धर्मशाला। #hpbose हिमाचल में कोरोना महामारी के बीच 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exam) 13 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के बारे में लिए गए फैसले में बड़ा बदलाव किया है। शिक्षा बोर्ड ने अब कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों की परीक्षाएं बाद में लेने का फैसला लिया है। हालांकि इससे पहले बोर्ड ने कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों (Corona infected Candidates)की वार्षिक परीक्षा उसी दिन अलग कक्ष में करवाने की बात कही थी, लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Corona) मामलों को देखते हुए और सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों की परीक्षा उनके स्वस्थ होने के बाद लेने का फैसला लिया है। शिक्षा बोर्ड के अनुसार इन परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए डेट वार्षिक परीक्षाओं के बाद ही तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें: वार्षिक परीक्षाओं को शिक्षा बोर्ड तैयार, कितने देंगे परीक्षा और क्या-क्या रहेंगे इंतजाम- जानिए
ऐसे परीक्षार्थियों के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड दोबारा से डेटशीट बनाएगा और उनके प्रश्न पत्र भी दोबारा से तैयार किए जाएंगे। बोर्ड ने परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संचालन में सहयोग के लिए डीसी, सीएमओ सहित पुलिस विभाग को भी पत्र लिखा है। यदि परीक्षार्थी का तापमान अधिक पाया जाता है या फिर उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उस परीक्षार्थी के कोरोना टेस्ट (Corona Test) के लिए स्वास्थ्य विभाग से सहयोग लिया जाएगा। परीक्षा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की भी सहायता ली जाएगी। कंटेनमेंट जोन से आने वाले परीक्षार्थी भी परीक्षा में भाग ले सकेंगे। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने दी है। उन्होंने बताया कि जो भी परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित होगाए उसकी वार्षिक परीक्षाएं बाद में ली जाएंगी। हालांकि इससे पहले बोर्ड ने कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा उसी दिन अलग कक्ष में करवाने की बात कही थी लेकिन अब सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों की परीक्षा उनके स्वस्थ होने के ही ली जाएगी और इसकी डेट वार्षिक परीक्षाओं के बाद ही तय की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group