- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में रद्द हो चुकी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा (Himachal Police Constable Recruitment Written Exam) अब जून में होगी। हालांकि इसकी अभी तक तिथि तय (Written Exam Date) नहीं हुई है, लेकिन इस पुलिस विभाग (Police Department) इस भर्ती को लेकर हुई किरकिरी के बाद अब कोई जल्दबाजी नहीं करना चाह रहा है। ऐसे में दोबारा परीक्षा करवाने से पहले विभाग पूरी तैयारी मुकमल तरीके से करना चाहता है। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने इस परीक्षा को मई के अंत तक करवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब यह परीक्षा मई में ना होकर जून में हो सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। विभाग का मानना है कि दोबारा से पेपर सेट करने और एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को सूचना और उनके रोल नंबर जारी करने में समय लगेगा। ऐसे में इस परीक्षा का आयोजन मई के अंतिम सप्ताह में होना मुशिकल है। जिसके चलते जून में परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है।
बीते रोज ही पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) की अध्यक्षता में शिमला में अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई है। जिसमें पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर और दोबारा परीक्षा करवाने पर चर्चा हुई है। बता दें कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने अब तक 75 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पेपर लीक मामले में आरोपियों ने करोड़ों का कारोबार किया था। जिसको लेकर पुलिस को कई सुराग भी मिले हैं।
- Advertisement -