-
Advertisement
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इन तीन लिखित परीक्षाओं के रिजल्ट निकाले
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने मार्केटिंग असिस्टेंट पोस्ट कोड 808, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (Junior Scale Stenographer) पोस्ट कोड 773 व सब इंस्पेक्टर फिशरीज पोस्ट कोड 775 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मार्केटिंग असिस्टेंट (Marketing Assistant) और सब इंस्पेक्टर फिशरीज की लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन कार्यक्रम 23 जून को हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में सुबह साढ़े नौ बजे होगा। वहीं, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शॉर्ट हैंड व टाइपिंग टेस्ट (Shorth and Typing) 28 व 29 जून को आयोग की कंप्यूटर लैब में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने घोषित किया लैब तकनीशियन का फाइनल रिजल्ट, ये हुए सफल
बता दें कि मार्केटिंग असिस्टेंट पोस्ट कोड 808 के तीन पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इस पदों के लिए 22 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 163 अभ्यर्थी बैठे थे। इसमें 9 को सफल घोषित किया गया है। वहीं, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट 773 के 6 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। 11 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 1,057 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से 126 को आगामी प्रक्रिया के लिए चुना गया है। सब इंस्पेक्टर फिशरीज (Sub Inspector of Fisheries) पोस्ट कोड 775 का एक पद अनुबंध आधार पर भरे जाना है। इसके लिए लिखित परीक्षा 6 दिसंबर को आयोजित की गई थी। इसमें 273 अभ्यर्थी अपेयर हुए थे। इनमें से चार सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर 775000186, 775000429, 775000838 और 775001182 हैं। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group