-
Advertisement
जयराम जी! सवर्ण आयोग बनाओं-वरना, 20 अप्रैल को शिमला में रहो तैयार
बिलासपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की हिमाचल प्रदेश इकाई ने जय राम सरकार से सवर्ण आयोग (Savarna Commission) का गठन करने की मांग की है। क्षत्रिय महासभा 20 अप्रैल को शिमला में सवर्ण आयोग के मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन (Protest) करेगी। क्षत्रिय महासभा किसी भी वर्ग की विरोधी नहीं है। बल्कि अन्य वर्गो के प्रति एक समान अधिकारों का पक्षधर है। यहां पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (All India Kshatriya Mahasabha) की हिमाचल प्रदेश ईकाई के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि देश में समाज के अन्य वर्गो के लिए अलग-अलग आयोग गठित हुए है, लेकिन सवर्ण जातियों के लिए कोई भी आयोग गठित नहीं हुआ है। जिसके माध्यम से स्वर्ण जातियों के लोग भी अपनी बात सरकार तक पहुंचा सके।
यह भी पढ़ें: बस किराया बढ़ने के अढ़ाई साल बाद आज निगम भंडारी ने लिखा, बहुत दुखी हूं इस फैसले से
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार आरक्षण को जातीय आधार की अपेक्षा आर्थिक आधार पर लागू करे। जिससे समाज में रहने वाले गरीब वर्ग को सही आर्थिक आधार पर आरक्षण (Reservation) का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि विभिन्न आयोगों को खारिज कर एक ही आयोग गठित किया जाए अथवा इन आयोगों की तर्ज पर सवर्ण आयोग भी गठित किया जाए। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की सरकार की विरोधी नहीं है। इससे पहले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की हिमाचल प्रदेश इकाई की बैठक भी आयोजित हुई। जिसमें संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई, तथा विशाल सिंह ठाकुर को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group