-
Advertisement
कुलदीप राठौर का तंज: दो लोगों की पार्टी बन गई है बीजेपी, मोदी-शाह रख देना चाहिए नाम
शिमला। हिमाचल में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) द्वारा दिए गए बयानों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने पलटवार किया है। राठौर ने जगत प्रकाश नड्डा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह प्रदेश में आकर कांग्रेस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी ना करें। कांग्रेस को उनसे किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नही है। कांग्रेस का इस देश मे बहुत बड़ा इतिहास है जिसने आजादी से लेकर देश के नव निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में इस वक्त हमारी नहीं सीएम जयराम की कुर्सी है खतरे मेंः कुलदीप राठौर
राठौर ने नड्डा के उस कथन जिसमें उन्होंने कांग्रेस को एक परिवार की पार्टी बताया है पर पलटवार करते हुए कहा कि आज बीजेपी केवल दो नेताओं की पार्टी बनकर रह गई है, जिसमें ना तो किसी को बोलने का कोई अधिकार है और ना ही निर्णय लेने की कोई स्वतंत्रता। आज इसके वरिष्ठ नेता दरकिनार कर दिए गए है। अब यह पार्टी केवल मोदी (Modi) और शाह (Shah) की बन कर ही रह गई है, और अब इसका नामकरण बीजेपी से बदलकर मोदी शाह नाम रख देना चाहिए।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में हाईलेवल बैठक के बाद हिमाचल लौटे कुलदीप राठौर ने किया बड़ा खुलासा, यहां जाने
सोनिया गांधी पर टिका टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस
राठौर ने नड्डा के कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) व उनके परिवार पर की गई टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि सोनिया गांधी उस परिवार की बहू है जिसने देश की एकता और अंखडता के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को किसी ने यह अधिकार नही दिया है कि वह इस परिवार पर कोई टिका टिप्पणी करें। कांग्रेस इसे सहन करने वाली नही। राठौर ने नड्डा से पूछा कि वह प्रदेश के लोगों को बताए कि उन्होंने प्रदेश के विकास और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के लिये क्या मदद की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ठियोग सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने पर कुलदीप राठौर का बड़ा बयान, यहां जाने
उन्होंने कहा कि हिमाचल की अनदेखी के चलते प्रदेश आज 70 हजार करोड़ के कर्ज में डूब गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर बीजेपी की जुबान पूरी तरह बंद है। राठौर ने कहा कि प्रदेश में चार जीरो से चुनाव हारी बीजेपी इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर निगम शिमला के चुनावों में भी जीत हासिल करेगी और विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Election) में भी जीत का परचम लहरायेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…