-
Advertisement
एचआरटीसी प्रबंधन व ड्राइवर्ज यूनियन के बीच वार्ता विफल, आंदोलन उग्र करने की चेतावनी
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन (HRTC Management)के अड़ियल रवैये के चलते आज ड्राइवर्ज यूनियन( Drivers union) के साथ वार्ता विफल हो गई है। आज एचआरटीसी प्रबंधन ने ड्राइवर्ज यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया था लेकिन यूनियन की मांगों पर प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक रुख ना अपनाए जाने के चलते यह वार्ता विफल हो गई है। इसके बाद ड्राइवर्ज यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह पीएम मोदी( PM Modi) की शिमला रैली से पहले 30 मई को बसों के पहिए जाम करने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी भी दी। मान सिंह ने कहा कि जरुरत पड़ी तो वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने से गुरेज नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में टल सकती है एचआरटीसी चालकों की हड़ताल, प्रबंधन ने वार्ता को बुलाए
उन्होंने कहा कि यूनियन की रात्रि भत्ते व ओवर टाइम देने की प्रमुख मांग के संबंध में प्रबंधन का कहना था कि तीन माह के अंदर एक कमेटी बनाई जाएगी, जो इस पर गौर करेगी। लेकिन इस मांग के लिए लिए प्रबंधन की ओर से डेट फाइनल नहीं की गई। साथ ही पिछले रात्रि भत्ते व ओवर टाइम देने से भी प्रबंधन ने इनकार कर दिया। प्रबंधन का कहना है वर्तमान में मिलने वाले भत्ते जारी रहेंगे। इसके अलावा छठे वेतन आयोग के लाभ को लेकर प्रबंधन ने कहा कि ये लाभ जून -जुलाई कर दिया जा सकता है। जाहिर है हिमाचल में एचआरटीसी चालकों की 30 मई को बसें ना चलाने की चेतावनी के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने ड्राइवर्ज यूनियन को आज वार्ता के लिए बुलाया था। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ उनकी मांगों को लेकर बैठक हुई। उधर, एचआरटीसी पेंशनर ने 8 जून को सचिवालय का घेराव करने की रणनीति तैयार कर ली है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…