-
Advertisement

Himachal: बाप बना दरिंदा, बेटियों को बनाया हवस का शिकार-ऐसे हुआ खुलासा
मंडी। दो नाबालिग (Minor) बहनें काफी लंबे समय तक अपने पिता की हवस का शिकार बनती रहीं। जब इन दोनों के बाद पिता की नजरें अपनी तीसरी बेटी पर टिक गई तो उसे बचाने के लिए दोनों ने हिम्मत दिखाकर अपना मुंह खोला और चाइल्डलाइन (Child Line) के माध्यम से मदद मांगकर पुलिस (Police) तक अपनी बात पहुंचाई। दिल झकझोर कर रख देने वाला यह मामला सामने आया है, हिमाचल (Himachal) के मंडी (Mandi) जिला के धर्मपुर थाना क्षेत्र के तहत। क्षेत्र के एक सरकारी विभाग (Government Department) में कार्यरत कर्मचारी अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ रहता है। पत्नी के साथ कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस कारण पत्नी अलग रहती है।
यह भी पढ़ें: Himachal का मामला- नाबालिग बेटी को बाप ने ही बनाया हवस का शिकार
चाइल्डलाइन के माध्यम से पुलिस को दी शिकायत में दो बेटियों ने बताया कि उनके पिता ने कई बार उनके साथ दुराचार किया। खर्च ना देने के नाम पर डराया और धमकाया। समाज में बेइज्जती के कारण वे चुप रहीं, लेकिन जो उनके साथ हुआ वैसा उनकी तीसरी बहन के साथ ना हो, इसलिए उन्होंने अपने दुराचारी पिता की शिकायत देना बेहतर समझा। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की धारा 4 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। बच्चियों के मेडिकल करवाए जा रहे हैं और मामले की पूरी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group