-
Advertisement
हिमाचलः अप्रैल माह में अब तक #Corona के 3,442 नए मामले, 45 की मृत्यु
शिमला। हिमाचल में अप्रैल माह में कोरोना (#Corona) का कहर जारी है। इस माह अब तक कोरोना के 3,442 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 2,178 ठीक हुए हैं। साथ ही 45 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान गई है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 155 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 223 ठीक हुए हैं। कांगड़ा में दो और चंबा में एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 67,045 पहुंच गया है। अभी 4,087 एक्टिव केस हैं। अब तक 61,760 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,080 पहुंच गया है। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 92.11 फीसदी पहुंच गया है। कोरोना डेथ रेट 1.61 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव डलहौजी की महिला लेक्चरर ने चंबा ले जाते रास्ते में तोड़ा दम
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
सिरमौर में 45, ऊना (Una) में 42, शिमला में 40, मंडी में 9, कांगड़ा (Kangra) में 8, बिलासपुर में 7, चंबा में दो, किन्नौर और कुल्लू में एक-एक मामला आया है। सोलन के 55, कांगड़ा के 43, ऊना के 37, मंडी (Mandi) के 30, हमीरपुर के 19, शिमला (Shimla) के 15, चंबा व कुल्लू के आठ-आठ, सिरमौर के पांच व किन्नौर के तीन ठीक हुए हैं। अभी हिमाचल के सभी जिलों में एक्टिव केस (Active Case हैं)। कांगड़ा में सबसे अधिक 867 मामले हैं। सोलन में 751, ऊना में 600, शिमला में 450, हमीरपुर में 368, बिलासपुर में 315, मंडी में 255, सिरमौर में 219, चंबा में 143, कुल्लू में 109, किन्नौर में सात व लाहुल स्पीति में तीन एक्टिव केस हैं। शिमला में 276, कांगड़ा में 238, मंडी में 134, कुल्लू (Kullu) में 86, सोलन में 76, ऊना में 69, चंबा में 54, हमीरपुर में 53, सिरमौर (Sirmaur) में 38, बिलासपुर में 28, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: New Symptoms of Coronavirus : बदल गए कोरोना के लक्षण,अब सर्दी-जुकाम-बुखार नहीं बल्कि ये हो गई है पहचान
आज अब तक 3,466 सैंपल आए जांच को, 250 ही नेगेटिव
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 3,466 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 250 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी 3,207 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। बाकी सैंपल पिछले कल के पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 580 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है। हिमाचल में सैंपल जांच का आंकड़ा 13 लाख पार हो गया है। अब तक 13 लाख 05 हजार 502 सैंपल जांच को लिए हैं। इनमें से 12 लाख 34 हजार 670 नेगेटिव रहे हैं। 67,045 ही पॉजिटिव आए हैं। अभी 3,787 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group