-
Advertisement
कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को फ्री पढ़ाएगी बाहरा यूनिवर्सिटी, स्कॉलरशिप का भी किया ऐलान
दयाराम कश्यप, सोलन। कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को बाहरा यूनिवर्सिटी (Bahra University) नि:शुल्क पढ़ाएगी। इतना ही नहीं, कोरोना के चलते पिता को खोने वाले बच्चों की भी यूनिवर्सिटी की ओर से 50 प्रतिशत फीस माफ की जाएगी। इस बात का ऐलान बुधवार को बाहरा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने किया है। उन्होंने मेरिट में आने वाले छात्रों को ऐसे बच्चों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। यह जानकारी बाहरा यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर मार्केटिंग एंड एडमिशंस अनुराग अवस्थी ने सोलन (Solan) में दी। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने अपने माता और पिता दोनों को खोया है उन विद्यार्थियों की पूर्ण फीस माफ़ की जाएगीए चाहे वह कोई भी विषय हो और उनकी पढ़ाई का खर्च यूनिवर्सिटी देगी। वहीं जिन बच्चों ने अपने पिता को खोया है उनकी भी 50% फीस माफ़ की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़ेगा हर छात्र, हिमाचल सरकार मुहैया करवाएगी स्मार्ट फोन
अनुराग अवस्थी ने कहा कि यूनिवर्सिटी जहां स्कॉलरशिप (Scholarship) प्रदान कर रही है। वहीं रायत बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर बाहरा ने कोरोना काल को देखते हुए पिछले दो वर्षों की भांती इस वर्ष भी फीस में कोई भी वृद्धि ना करने का भी फैसला लिया है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सिंगल गर्ल चाइल्ड को 50% स्कॉलरशिप और यही नही बल्कि मेरिट लाने वाले विद्यार्थियों के लिए भी 25%से लेकर 90% स्कॉलरशिप देने का भी ऐलान किया है
यह भी पढ़ें: दिल्ली से लौटे सीएम जयराम के पीछे-पीछे आए 194 करोड़, सड़कों, पुलों पर होंगे खर्च
बता दें कि कोरोना महामारी की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर ने तो प्रदेश में कई परिवारों पर सितम ढा दिए हैं। एक ही परिवार में दो से तीन लोगों की भी जान चली गई है। जिससे उनके घर में बच्चों को पढ़ाने से लेकर घर चलाने तक की कई परेशानियां उनके सामने खड़ी हो गई हैं। प्रदेश में ऐसे बच्चे भी हैं जिनके सिर से उनके माता पिता दोनों का ही साया सिर से उठ गया है। ऐसे में उनके भविष्य को संवारने में बाहरा यूनिवर्सिटी की यह पहल कारगर सिद्ध होगी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…