- Advertisement -
दुनियाभर में भारत के लोगों के जुगाड़ के काफी चर्चे होते हैं। भारत के लोग अपने जुगाड़ से ऐसे काम कर जाते है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स का फोटो वायरल हुआ है। वायरल फोटो (Viral Photo) में शख्स ट्रेन में सोने के लिए गजब का जुगाड़ लगाता हुआ नजर आ रहा है।
वायरल फोटो में एक शख्स ट्रेन में सफर के दौरान सीट पर बैठकर बड़े आराम से सोता हुआ नजर आ रहा है। फोटो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने अपने सिर पर एक गमछा बांध रखा है और गमछे के दूसरे छोर को उसने ऊपर सीट पर बांध रखा है। जाहिर सी बात है कि शख्स ने ऐसा इसलिए किया है कि उसके सोने से उसके पास बैठे शख्स को कोई परेशानी ना हो। अब सोशल मीडिया पर शख्स की वायरल हो रही पर तस्वीर लोगों को काफी पसंद आ रही है।
I have no words for this jugaad 😂#IncredibleIndia pic.twitter.com/HrZ5OL3KGj
— Navniet Sekera (@navsekera) May 18, 2022
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस फोटो को एडीजी उत्तर प्रदेश नवनीत सिकेरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @navsekera पर शेयर किया है। फोटो की कैप्शन में उन्होंने लिखा इस जुगाड़ के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं #अतुल्य भारत। वायरल फोटो को अब तक 38.6 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग फोटो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं। फोटो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा वाकई में यह जबरदस्त जुगाड़ है।
- Advertisement -