-
Advertisement

हिमाचल: घास काटते गिरी महिला की गई जान, पंक्चर की दुकान में फटा टायर; एक घायल
शिलाई। हिमाचल के सिरमौर जिला के विकास खंड शिलाई (Shillai) की ग्राम पंचायत कुहंट में घास लेने गई महिला की ढांक में गिरने से मौत हो गई है। ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को शिलाई अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। महिला का पोस्टमार्टम करने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। शिलाई प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये फौरी राहत प्रदान की है। जानकारी के अनुसार कुहंट निवासी रीना देवी (38) सुबह घर से घासनी में घास काटने निकली थी। घास काटते वक्त उसका पांव फिसल गया और गहरी ढांक में जा गिरी। इस दौरान आसपास घास काटने पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को ढांक से निकालकर परिजनों को सूचना दी और शिलाई अस्पताल पहुंचाया। शिलाई अस्पताल प्रभारी डॉक्टर शीतल शर्मा ने बताया कि रीना देवी की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौपा गया है। शिलाई तहसीलदार निशा आजाद ने बताया कि परिजनों को 10 हजार रुपये फौरी राहत प्रशासन की तरह से पहुंचाई गई है। इसके अलावा सरकारी नियमानुसार परिजनों को अतिरिक्त सहायता की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : पांवटा में ट्रैक्टर और बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो की गई जान
टायर फटने से हुआ जोरदार धमाका
संगड़ाह। हरिपुरधार बाजार में टायर पंक्चर की दुकान (Tire Puncture Shop) में मंगलवार को अचानक जोरदार धमाके के साथ टायर फट गया। टायर में हवा भर रहा मैकेनिक जगत सिंह इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया। उसके जबड़े में गंभीर चोट आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जगत सिंह दोपहर बाद करीब पौने एक बजे अपनी वर्कशॉप में एक टायर में हवा भर रहा था। अचानक टायर फट गया और टायर का कड़ा उछल कर उसके बाईं तरफ के जबड़े में लग गया। धमाके की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग वहां पर एकत्रित हो गए और अफरा-तफरी मच गई। वहां पर मौजूद लोग उसे तुरंत सीएचसी ले गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाहन रेफर किया गया।