- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों और ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग ( Testing) बढ़ाए जाने की मांग के लेकर कांग्रेस ने आज धरना दिया। सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing) का पालन करते हुए रिज पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ( Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने कहा कि कांग्रेस ऐसे हालत में धरना नहीं करना चाहती थी लेकिन सरकार नाकामियों के चलते यह सब करना पड़ा। कांग्रेस सरकार से टेंसिंग बढ़ाए जाने की मांग कर रही है, इतना ही नहीं टेस्टिंग की रिपोर्ट ( Testing report) भी 24 घंटों में आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना भयावह रूप धारण कर रहा है। लेकिन सरकार के इस महामारी से निपटने के इंतजाम ठीक नहीं है। साथ ही दूसरा टीका लगाने की अवधि भी बढ़ा दी है। आज सरकार ये निर्णय लेती है कल कोई दूसरा। प्रदेश में कोरोना से जिस तरह से मौतें हो रही है। कांग्रेस ने शुरू से सख्ती बरतने को कहा था। सरकार के आदेशों में जो विसंगतियां हैं उनको कांग्रेस बार-बार बता चुकी हैं। राठौर ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू से कुछ हासिल नहीं होगा, प्रदेश सरकार को सख्त फैसले लेने होगे।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि गांवों में मेडिकल सुविधाएं नहीं है। टेस्टिंग तक की सुविधा भी नहीं है। टेस्ट की रिपोर्ट एक सप्ताह बाद आती है तक तक लोग कई और को संक्रमित कर चुके होते हैं। हालिंकि सरकार ने आज 36 घंटे में रिपोर्ट आने की बात कही है पर ये कितनी सही साबित होती है देखना बाकि है। इसके अलावा केंद्र ने जो दवाओं आदि की मदद की है उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। इसका श्रेय वीरभद्र सरकार को जाता है। उनके कार्यकाल में ऑक्सीजन प्लांट ( Oxygen plant) लगा था। हालांकि ऑक्सीजन पर केंद्र का भी नियंत्रण रहता है। वैक्सीनेशन( Vaccination) को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। देश के अन्य राज्यों में जब पहली मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हुई पर हिमाचल में ये काम 17 मई से हुआ। ऐसा लग रहा है कि केंद्र के पस दवाओं की कमी हैऔर अब तो दूसरी डोज लेने की अवधि को भी बढ़ा दिया है।
- Advertisement -