-
Advertisement
नगर निगम चुनावः 62 ने लिए नामांकन वापस, अब 270 चुनावी रण में
शिमला। हिमाचल के चार नगर निगम धर्मशाला (Nagar Nigam Dharamshala), पालमपुर, मंडी व सोलन में 7 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 270 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आज नाम वापसी के दिन 62 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन () वापस लिए। धर्मशाला में 80, पालमपुर में 64, मंडी में 75 और सोलन में 60 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला सात अप्रैल को होगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि 7 अप्रैल को नगर निगम धर्मशाला के चुनाव के लिए आज 6 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। उन्होंने बताया कि अब 80 उम्मीदवार मैदान में हैं तथा अब वार्ड नंबर-एक फरसेटगंज से पांच उम्मीदवार, जिनमें उर्मिला देवी, रेखा देवी और रेनु बाला, सुजाता अग्रवाल और सुधा राणा, वार्ड नंबर- दो भागसूनाग से पांच उम्मीदवार जिनमें अनु, मोनिका पठानिया, निशा नैहरिया, रजनी देवी और सर्वजीत कौर, वार्ड नंबर-3 मैक्लोड़गंज (McLeodganj) से सात उम्मीदवार जिनमें अजीत कुमार नैहरिया, ओमकार सिंह नेहरिया, दिनेश कपूर, माया देवी, मोहिंद्र पाल, मोहिन्द्र सिंह और राजिन्द्र कुमार, वार्ड नंबर- 4 कश्मीर हाउस से तीन उम्मीदवार अनुज कश्यप, नीनू शर्मा और नीलम सूद, वार्ड नंबर-5 खंजाची मोहल्ला से तीन उम्मीदवार आशा, राज कुमारी और रोजी कश्यप, वार्ड नंबर-6 कोतवाली बाजार से पांच उम्मीदवार जिनमें तेजिन्द्र कौर, नरेन्द्र सिंह जम्बाल, विजय कुमार कौल, विरेन्द्र सिंह कन्दौरिया और स्वरित मल्होत्रा चुनाव मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें: Kangra: नगर निगम चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और समर्थकों का कोरोना टेस्ट जरूरी
वार्ड नंबर-7 सचिवालय से तीन उम्मीदवार जिनमें तृप्ता देवी, रोज बाला और संतोष शर्मा, वार्ड नंबर-8 खेल परिसर से चार उम्मीदवार अनुज कुमार, अगेश नाथ धीमान, सिमरन और सुनील कुमार, वार्ड नंबर-9 सकोह से सात उम्मीदवार आत्मा राम, कुलवीत, गुरजीत सिंह गिल, भगवान सिंह, राज कुमार, राजिन्द्र कुमार और सुषमा कुमारी, वार्ड नंबर-10 श्यामनगर से तीन उम्मीदवार अनुराग कुमार, चंपा देवी और मीनाक्षी, वार्ड नंबर-11 रामनगर से चार उम्मीदवार अनीश कुमार, देविन्द्र जग्गी, बलजीत कुमार और सूरज शर्मा, वार्ड नंबर-12 बड़ोल से पांच उम्मीदवारगौरी चड्डा, नर्वदा शर्मा, रजनी देवी, प्रकाश देवी और स्वर्णा देवी, वार्ड नंबर-13 दाड़ी से आठ उम्मीदवार कुलतार चंद गुलेरिया, गौरव, तरुण ओबराय, राजेश कुमार शर्मा, विशाल सिंह, सविता कार्की, संजीव कुमार माईकल और संदीप सिंह बैंस, वार्ड नंबर-14 कंड से 6 उम्मीदवार किरणा देवी, निशा देवी, पूनम बाला, ममता देवी, मंजु बाला और रजनी देवी, वार्ड नंबर-15 खनियारा से पांच उम्मीदवार उमा देवी, नेहा शर्मा, रजनी, रिचा थापा और श्रेष्ठा देवी, वार्ड नंबर-16 सिद्धपुर से तीन उम्मीदवार बबिता, वीर सिंह, और सर्व चंद तथा वार्ड नंबर-17 सिद्धबाड़ी से चार उम्मीदवार आशा देवी, कांता देवी, डिंपल और रचना कुमारी चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी को चुनाव चिन्ह् आबंटित कर दिए गए हैं। पालमपुर (Palampur) में 23 ने नामांकन वापस लिए, दो के नामांकन रद्द हुए हैं। ऐसे में 64 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
सोलन में कितने बचे चुनावी मैदान में
नगर निगम सोलन (Solan) के निर्वाचन के लिए नामांकन वापसी के उपरांत वार्ड नंबर 01 से वार्ड नंबर 09 तक के लिए अब कुल 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज वार्ड नंबर 01 से वार्ड नंबर 09 के लिए कुल 04 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव ने दी। अजय यादव ने कहा कि वार्ड नंबर-01 देहूंघाट से कुल 04 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें भूपेंद्र सिंह ठाकुर, निवासी ठाकुर निवास देहूंघाट सोलन, भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), मनीष कुमार, निवासी उदय विहार, सपरून सोलन आजाद उम्मीदवार ( चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज), रोमिन्द्र सिंह, निवासी गंगा निवास, समीप एससीईआरटी, रबौण सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) तथा विक्रम सिंह, निवासी गीता भवन, विजय विहार कॉलोनी देहूंघाट सोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) के उम्मीदवार हैं।
उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-02 रेलवे स्टेशन से कुल 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें पूजा, निवासी समीप आईटीआई सोलन (ITI Solan) आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज), मंजू कुमारी, निवासी बंसल निवास समीप सुंदर सिनेमा सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह कार), शम्मी साहनी, निवासी समीप आईटीआई, सुखसागर, सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), स्वतन्त्रता कुमारी सैनी, निवासी ब्लॉक एफ/1, फ्लैट ए/8, सुगन्धा अपार्टमेंट, सपरून, सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) तथा सुषमा शर्मा, निवासी रामबारी कोठी, समीप आईटीआई सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार हैं।
यह भी पढ़ें: #Mandi नगर निगम के लिए Congress ने इन्हें सौंपी वार्डों की जिम्मेदारी
अजय यादव ने कहा कि वार्ड नंबर-03 कथेड़ से 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें निर्मल शर्मा, निवासी शर्मा निवास, न्यू कथेड़ सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), पार्वती तनवर, निवासी पीएनबी बैंक कथेड़, बाईपास सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा रजनी, निवासी मकान नंबर-100, समीप कृष्णा मंदिर माल रोड सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-04 चम्बाघाट सलोगड़ा से कुल 04 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें स्वाति, निवासी मोहन मिकिन लिमिटिड ब्रूरी, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), स्वाति कारून, निवासी जराई, ब्रूरी सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज), सोनाली, निवासी गांव बेर पानी, सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) तथा संगीता ठाकुर, निवासी अमर बिल्डिंग चम्बाघाट सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) की उम्मीदवार हैं।
अजय यादव ने कहा कि वार्ड नंबर-05 लोअर बाजार से कुल 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें अजीत पाल सिंह निवासी समीप पीएनबी बैंक ब्रूरी, सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), कुलभूषण, निवासी लोअर बाजार सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) तथा ब्रिज मोहन शर्मा, निवासी लोअर बाजार सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) (चुनाव चिन्ह हाथ) के उम्मीदवार हैं।
यह भी पढ़ें: Mandi से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को कहा ‘ड्रामची
सोलन वार्ड नंबर-06 जवाहर पार्क से 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें रेखा साहनी, निवासी साहनी काॅम्पलैक्स, सर्कुलर रोड सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) तथा शीतल गुप्ता, निवासी कशिश टैक्नोलॉजीज़, कीर्ति काम्प्लैक्स सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) की उम्मीदवार हैं। वार्ड नंबर-07 ठोडो ग्राउन्ड से कुल 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें पूजा, निवासी बड़ा धोबीघाट सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), सुनीता देवी, निवासी आदर्श नगर, धोबीघाट सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज) तथा सोना नाहर, निवासी शीला निवास कोटलानाला सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार हैं। वार्ड नंबर-08 शिल्ली रोड से कुल 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें पवन कुमार गुप्ता, निवासी हाउस नंबर 63/3, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), पूनम, निवासी ग्रोवर बैंगल स्टोर, चैक बाजार सोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा मोहन लाल, निवासी शक्ति नगर जौणाजी सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) के उम्मीदवार हैं। वार्ड नंबर 09 मधुबन कॉलोनी से 04 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें कमल देव शर्मा, निवासी कमला लॉज, समीप टेलीफोन एक्सचेंज सोलन, आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), शैलेन्द्र गुप्ता, निवासी सुधा लॉज, हास्पिटल रोड सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), सुशील कुमार, निवासी समीप सरन लॉज लक्कड़ बाजार सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज) तथा हतिन्द्र पंवर, निवासी दुर्गा मेडिकोज सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) के उम्मीदवार हैं।
वार्ड नंबर 10 से वार्ड नंबर 17 तक के लिए अब कुल 29 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज वार्ड नंबर 10 से वार्ड नंबर 17 के लिए कुल 09 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी। वार्ड नंबर-10 चैंरीघाटी से कुल 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड से इंदु, निवासी समीप जेबीटी, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), ईशा पराशर, निवासी टैंक रोड, सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा रानी, निवासी कमल लॉज समीप टेलीफोन एक्सचेंज, सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) की उम्मीदवार हैं।
वार्ड नंबर-11 डिग्री कॉलेज से कुल 04 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड से अनीश ठाकुर, निवासी समीप बीएल स्कूल शामती, सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), अभय शर्मा, निवासी गांव डमरोग समीप बीएल स्कूल सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), अभिषेक ठाकुर, निवासी जगत निवास, गांव पाजो सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) तथा दिव्य, निवासी गांव पाजो, सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह झाड़ू) के रूप में चुनाव मैदान में हैं। दिव्य को ‘चढ़ता सूरज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। वार्ड नंबर-12 सनी साईड से 02 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड से उषा शर्मा, निवासी ब्रह्म निवास-2, रेडक्रास रोड सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा मंजुला, निवासी स्वास्तिक विला, सनी साईड सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार हैं। वार्ड नंबर-13 कलीन से 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें नरेंद्र कुमार, निवासी मकान नंबर-121, गांव कलीन सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), कुमारी भावना, निवासी कलीन सोलन आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) तथा मीरा आनंद, निवासी मकान नंबर-140, कलीन सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार है।
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनावः आज 117 नामांकन आए, Dharamshala में सबसे अधिक 41
वार्ड नंबर-14 हाउसिंग बोर्ड से 03 उम्मीदवार चुनाव में हैं। इनमें नरेश गांधी, निवासी हाउस नंबर 278, एचबी कॉलोनी फेज-1, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), राजीव कुमार, हाउस नंबर-101 एचबी कॉलोनी सोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) तथा सुशील, निवासी दर्शन काॅटेज आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू) के उम्मीदवार हैं। वार्ड नंबर-15 तहसील पटरार से 03 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें आशा जम्वाल, निवासी सांईटिस्ट कॉलोनी शामती आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), नेहा, निवासी मकान नंबर-4, वार्ड नंबर-15, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) तथा संतोष ठाकुर, निवासी सांईटिस्ट कॉलोनी, खुण्डीधार सोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) की उम्मीदवार हैं।वार्ड नंबर-16 रबौण आंजी से कुल 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें अनीता, निवासी गांव रबौण समीप शिव मन्दिर सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ), अनुराधा, निवासी रबौण सोलन, आम आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), आशा, निवासी गांव रबौण सोलन, आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह चढ़ता सूरज), सपना, निवासी रबौण सोलन, आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह कार) तथा सीमा, निवासी रबौण सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल) की उम्मीदवार हैं। वार्ड नंबर-17 बसाल पट्टी कथेड़ से कुल 06 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें अंकुश शर्मा, निवासी पार्वती निवास, चम्बाघाट सोलन आदमी पार्टी (चुनाव चिन्ह झाड़ू), धर्मपाल ठाकुर, निवासी गांव बेर की सेर, चम्बाघाट सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह चढ़ता सूरज), बंसी लाल गाजटा, निवासी गाजटा निवास न्यू कथेड़ सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह कार), राजेश कुमार, निवासी गांव बेर की सेर, सोलन भारतीय जनता पार्टी (चुनाव चिन्ह कमल), विकास ठाकुर निवासी कथेड़, समीप एचआरटीसी वर्कशॉप सोलन आजाद उम्मीदवार (चुनाव चिन्ह ताला और चाबी) तथा सरदार सिंह ठाकुर, निवासी शारदा फार्म कथेड़ सोलन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (चुनाव चिन्ह हाथ) के उम्मीदवार हैं।
नगर निगम मंडी (Nagar Nigam Mandi) के चुनावों के लिए कुल 15 वार्डों के लिए नाम वापसी के बाद अब 75 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने आज यहां दी । शनिवार को नामांकन पत्रों की वापसी के अंतिम दिन आज 20 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। अब चुनाव मैदान में 75 उम्मीदवार चुनाव लड़ेगें, जिनमें बीजेपी के 15, कांग्रेस के 15, आम आदमी पार्टी के 13, सीपीआईएम (CPIM) के दो तथा 30 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। वार्ड नंबर 5 मगवांई व 6 सन्यारढ वार्ड से सात-सात तथा वार्ड नंबर दो पुरानी मंडी से 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है ।
वार्ड नं.1 खलियार से अलका नंदा हांडा कांग्रेस, वंदना ठाकुर बीजेपी (BJP), कमला देवी आम आदमी पार्टी, संतोष कुमारी, कमलेश चौहान व तारा देवी आजाद उम्मीदवार हैं। इस तरह अब खलियार वार्ड से 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। वार्ड नं. 2 पुरानी मंडी से आदित्य कांग्रेस व वीरेन्द्र बीजेपी चुनाव मैदान में है, जबकि पारथ व हरीश शर्मा ने अपने नाम वापस ले लिए।
यह भी पढ़ें: Himachal : पालमपुर में कांग्रेस को झटका, नगर निगम चुनाव में दो प्रत्याशी अयोग्य घोषित
वार्ड नं. 3 पड्डल से पुष्पराज कांग्रेस, सोमेश बीजेपी, सुनीता देवी सीपीआई एम, पारस व निशा आजाद उम्मीदवार है जबकि नागेन्द्र व नीलम शर्मा ने अपने नाम वापस ले लिए। यहां से अब 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वार्ड नं. 4 नेला से राजेन्द्र मोहन कांग्रेस, गिरीश चंदेल बीजेपी, बृजेश कुमार आम आदमी पार्टी, धर्मेन्द्र कुमार व रूपेश कुमार आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जबकि भीमसेन, प्रभु दयाल सिंह व प्रदीप कुमार ने अपने नामांकन वापस ले लिए। अब चुनाव मैदान में 5 उम्मीदवार रह गए हैं। वार्ड नं. 5 मंगवाई से योगराज कांग्रेंस, विशाल ठाकुर बीजेपी, अश्वनी कुमार आम आदमी पार्टी, रमेश कुमार, सीपीआई एम, हरविन्द्र सिंह, सुखनिधान सिंह व राम कृष्ण आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां पर 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया ।
यह भी पढ़ें: Himachal : आप ने नगर निगम चुनाव में उतारे प्रत्याशी, धर्मशाला के लिए पहली सूची की जारी
वार्ड नं. 6 सन्यारड से संजय कुमार कांग्रेस, वीरेन्द्र सिंह आर्य बीजेपी, प्रेम सिंह आम आदमी पार्टी, विनोद कुमार, रजनीश कुमार, बंसी लाल व नरेन्द्र कुमार आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । यहां पर 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया।वार्ड नंबर 7 तल्याहड़ से सुदेश बीजेपी, अंजली कांग्रेस, अंचला, आम आदमी पार्टी, व शिवानी आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जबकि सुनीता, सरोज चंदेल, राकेश ने अपने नामांकन वापस ले लिए। यहां से 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । वार्ड नं. 8 पैलेस कालोनी-1 नवीन कुमार कांग्रेस, हरदीप सिंह बीजेपी, कश्मीर सिंह आम आदमी पार्टी, मनीष गुप्ता, महेन्द्र पाल व तोष कुमार आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जबकि ललित कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया। इस तरह 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वार्ड नं. 9 पैलेस कालोनी-2 से बंदना कांग्रेस, सुमन बीजेपी, सरीता ठाकुर, आम आदमी पार्टी, मीना शर्मा व नीलम कुमारी आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । इस तरह कुल 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। वार्ड नं. 10 सुहड़ा से नेहा बीजेपी, भारती कांग्रेस, कृतिघोष आम आदमी पार्टी, सुनीता देवी आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जबकि रितु ने अपना नाम वापिस ले लिया । इस तरह 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । वार्ड नं. 11 समखेतर से मीनाक्षी कांग्रेस, निर्मल बीजेपी, शिवानी आम आदमी पार्टी, भुवनेशवरी कपूर, नर्वदा व आशा चोपड़ा आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस तरह यहां 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया ।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला में बीजेपी-Congress प्रत्याशी के नामांकन रद्द करने की दे रही धमकी
वार्ड नं. 12 भगवाहन से उर्मिला कांग्रेस, माधुरी बीजेपी, गीतांजलि शर्मा आम आदमी पार्टी, निर्मला देवी आजद जबकि मीरा देवी ने अपना नाम वापिस ले लिया। यहां कुल 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वार्ड नं. 13 थनेहड़ा से दीपाली जस्वाल बीजेपी, प्रीतिका कांग्रेस, वीना मंगला आम आदमी पार्टी, कंचन कुमारी, रजनी शर्मा व अंजना कुमारी आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां से कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वार्ड नंबर 14 बैहना से जगदीश कांग्रेस, कृष्ण भानू, बीजेपी, धनदेव, आम आदमी पार्टी तथा गुरवचन सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार होंगे जबकि सिधु राम, शिव पाल, मंशा राम, जीवन सिंह, रूप सिंह, देव राज ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया । इस तरह अब बैहना वार्ड से चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वार्ड नंबर 15 दौहंदी से अजय कुमारी कांग्रेस, पूजा बीजेपी, मीना देवी पत्नी गोबिन्द राम आम आदमी पार्टी तथा पिंकी कुमारी आजाद उम्मीदवार होगी जबकि मीना देवी पत्नी महन्त राम ने अपना नाम वापस ले लिया। इस तरह अब दौंहदी वार्ड से चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।